बीएसी के उपाध्यक्ष चुने गए भारतीय बैडमिंटन संघ के हिमंता बिस्वा सरमा

शनिवार को 50 वर्षीय हिमंता बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sarma) को 40 में से 35 वोट मिले.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बीएसी के उपाध्यक्ष चुने गए भारतीय बैडमिंटन संघ के हिमंता बिस्वा सरमा

बीएसी के उपाध्यक्ष चुने गए भारतीय बैडमिंटन संघ के हिमंता बिस्वा सरमा

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई (BAI)) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sarma) को एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएसी ((BAC)) का उपाध्यक्ष चुना गया है. शनिवार को 50 वर्षीय हिमंता बिस्वा सरमा (Hemanta Biswa Sarma) को 40 में से 35 वोट मिले.

Advertisment

बीएआई (BAI) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, 'बीएआई (BAI) अध्यक्ष महाद्वीपीय समिति में अपना स्थान बना रहे हैं और हमें यकीन है कि इसके जरिए बीएआई (BAI) को एशियाई परिषद से समर्थन मिलेगा और क्षेत्र में बैडमिंटन को विकास करने में मदद मिलेगा.'

बीएसी ((BAC) के अध्यक्ष एंटोन सुबवो ने बीएआई (BAI) सचिव (टूर्नामेंट) ओमार राशिद को भी बैडमिंटन एशिया की विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान को हराने के बाद क्या बड़ा उलट फेर करेगी अफगानिस्तान, जानें क्या है टीम का हाल

सुधाकर वेमुरी भी बीएसी ((BAC) तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

Source : IANS

world badminton Indian Badminton News Badminton Association Of India BAI Sudhakar Vemuri Anton Subowo Himanta Biswa Sarma Indian Badminton badminton asia council International Badminton Ajay Singhania Omar Rashid
      
Advertisment