चेक मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने जीता 5 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल

चेक गणराज्य में 48वीं ग्रां प्री उस्ती नाद लाबेम चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चेक मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने जीता 5 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल

भारतीय मुक्केबाजों ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। देश के मुक्केबाजो ने चेक गणराज्य में 48वीं ग्रां प्री उस्ती नाद लाबेम चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Advertisment

शिव थापा (60 किग्रा), मनोज कुमार (69 किग्रा), अमित फंगल (52 किग्रा), गौरव विधूडी (56 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने गोल्ड मेडल जीते।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से दी पटकनी

इनके अलावा कविंदर बिष्ट (52 किग्रा) और मनीष पंवार (81 किग्रा) ने सिल्वर मेडल तो सुमित सांगवान ने कांस्य पदक जीता है।

और पढ़ेंः मोहम्मद कैफ अपने बेटे के साथ इस तस्वीर के लिए सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Source : News Nation Bureau

Amit Phangal gaurav bidhuri satish kumar Manoj Kumar Shiva Thapa
      
Advertisment