/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/30/82-hockey-score.jpg)
मलेशिया में भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। भारत ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
इससे पहले भारत ने 18वें मिनट में पहला गोल और 23वें मिनट में दूसरा गोल दागा। पहला गोल भारत के तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने किया जबकि अफान यूसुफ ने दूसरा गोल किया।
पाकिस्तान ने मैच में कमबैक करते हुए एक के बाद एक गोल दागकर भारत के स्कोर को बराबर कर दिया लेकिन थिमईया ने तीसरा गोल दागकर भारत को एक बार फिर बढ़त दिला दी। मैच के अंत तक पाकिस्तान कोई और गोल नहीं कर सका जिसके बाद भारत इस मैच को अपने नाम कर लिया।
FT! India beat Pakistan to clinch the 4th Men's #ACT2016 trophy in a #INDvPAK Final that lived up to its billing!#IndiaKaGamepic.twitter.com/BrO5xShyfa
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 30, 2016
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने बॉर्डर पर सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा था, 'हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने में जी जान लगा देंगे।' उन्होंने कहा, 'भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान से मैच हारकर अपने सैनिकों को निराश नहीं होने देगी।'