मैच से पहले नडाल की तबीयत बिगड़ी, नहीं खेलेंगे पहला मैच

डेविस कप के वर्ल्ड प्ले ऑफ ग्रुप में भारत और स्पेन के बीच मुकाबले में तबियत खराब होने के कारण राफेल नडाल कोर्ट पर खेलने नहीं उतरे। अब नडाल की जगह वर्ल्ड नंबर 26 फेलिसियानो लोपेज भरातीय खिलाड़ी राजकुमार के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे।

डेविस कप के वर्ल्ड प्ले ऑफ ग्रुप में भारत और स्पेन के बीच मुकाबले में तबियत खराब होने के कारण राफेल नडाल कोर्ट पर खेलने नहीं उतरे। अब नडाल की जगह वर्ल्ड नंबर 26 फेलिसियानो लोपेज भरातीय खिलाड़ी राजकुमार के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मैच से पहले नडाल की तबीयत बिगड़ी, नहीं खेलेंगे पहला मैच

राफेल नडाल (फाइल फोटो)

डेविस कप के वर्ल्ड प्ले ऑफ ग्रुप में भारत और स्पेन के बीच मुकाबले में राफेल नडाल तबियत खराब होने के कारण खेलने नहीं उतरे। अब नडाल की जगह वर्ल्ड नंबर 26 फेलिसियानो लोपेज भरतीय खिलाड़ी राजकुमार के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेंगे। राजकुमार की वर्ल्ड रैंकिंग 137 है।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा घोषित ड्रॉ के मुताबिक इसके बाद दूसरा सिंग्लस साकेत मायनेनी और दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी डेविड फेरर के बीच खेला जाएगा।

शनिवार को लिएंडर पेस युगल मैच के लिए साकेत मायनेनी के साथ जोड़ी बनाएंगे और फेलिसियानो लोपेज-मार्क लोपेज की जोड़ी से भिड़ेंगे। वहीं एकल में रविवार को साकेत का सामना नडाल से होगा जबकि रामनाथन की भिड़ंत फेरर से होगी।

Source : News Nation Bureau

INDIA Spain Rafael Nadal Tennis leander paes Davis Cup Ramkumar Ramanathan
      
Advertisment