ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हॉकी टीम को 5-2 से हराया, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 5-2 से हराया. भारत के लिए नीलकांत शर्मा ने 12वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 53वें मिनट में गोल किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हॉकी टीम को 5-2 से हराया, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हॉकी टीम को 5-2 से हराकर सीरीज बराबर की

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर दूसरे मैच में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 5-2 से हराया. भारत के लिए नीलकांत शर्मा ने 12वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 53वें मिनट में गोल किया. 

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए फ्लान ओगलिवे ने तीसरे, ट्रेंट मिटन ने 11वें और 24वें मिनट में, 28वें मिनट में ब्लाक गर्वस और 43वें मिनट में टिम ब्रांड ने गोल किए. पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी.

और पढ़ें: ऑस्टेलिया दौरे पर भारतीय Hockey टीम को कंगारुओं ने रौंदा, 4-0 से हराया 

इस मैच के साथ भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया (Australia) का पांच मैचों का दौरा समाप्त हो गया. 

नए कोच ग्राहम रीड की देखरेख में खेल रही भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Australia) थंडरस्ट्क्सि टीम को पहले मैच में 2-0 से हराया था और इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) -ए टीम को भी 3-0 से हराया था. इसके बाद भारत ने इसी टीम के साथ दूसरे मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था.

Source : IANS

INDIA Trent Mitton Sports Nilakanta Sharma Hockey Rupinderpal Singh australia
      
Advertisment