logo-image

सुल्तान जौहर कप: भारत ने अमेरिका को 22-0 से हराया

मलयेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जौहर कप टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को अमेरिका को 22-0 से रौंद दिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।

Updated on: 26 Oct 2017, 01:46 AM

नई दिल्ली:

मलयेशिया में खेले जा रहे सुल्तान जौहर कप टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को अमेरिका को 22-0 से रौंद दिया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है।

इस एकतरफा मैच में भारत के लिए चार खिलाडियों विशाल अंतिल, दिलप्रीत सिंह, हरमनजीत सिंह और अभिषेक ने हैट्रिक जमाई। हरमनजीत ने सबसे ज्यादा 5 गोल दागे। अभिषेक ने 4, विशाल और दिलप्रीत ने 3-3 गोल दागे।

और पढ़ेंः U17 FIFA WC: इंग्लैंड ने ब्राजील को 3-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

इससे पहले भारत ने पहले मैच में जापान को 3-2 और दूसरे मैच में मेजबान मलेशिया को 2-1 से पराजित किया था। भारत अब गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और फिर शनिवार को अपने अंतिम लीग मैच में ग्रेट ब्रिटेन से खेला।

और पढ़ेंः VIRAL VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा ने गाया मलयाली गाना