कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत-कतर फुटबॉल मैच स्थगित

भारत को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में अपना अगला मुकाबला अब चार जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
india football team

भारतीय फुटबॉल टीम( Photo Credit : https://twitter.com/chetrisunil11)

भारत और एशियाई चैंपियन कतर के बीच 26 मार्च को भुवनेश्वर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई फुटबॉल मैच को दुनिया भर में फैले कोराना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण स्थगित कर दिया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हार्दिक पांड्या

किसी भी प्रकार को खतरा लेने के मूड में नहीं आयोजक
इस मामले पर करीबी से नजर रखने वाले सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, "मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने मैच को स्थगित कर दिया है. इस गंभीर मामले पर हम इस समय कोई भी खतरा नहीं ले सकते हैं. यहां तक भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक सोमवार से कैम्प में इस मुकाबले की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे. अबयह कैम्प भी नहीं लगेगा."

ये भी पढ़ें- Video: मिताली राज ने साड़ी पहनकर की बल्लेबाजी, विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

4 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होना है मुकाबला
भारत को फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर ग्रुप-ई में अपना अगला मुकाबला अब चार जून को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम नौ जून को कोलकाता में अफगानिस्तान की मेजबानी करेगी. कोरोना वायरस के कारण भारत और ताजिकिस्तान की फुटबाल टीमों के बीच 31 मार्च को ताजिकिस्तान में होने वाला दोस्ताना मुकाबला भी रद्द हो सकता है.

Source : IANS

Sports News Football News Indian Football Team corona-virus Corona India india qatar football match corona suspect
      
Advertisment