भारत ने 2023 में IOC सत्र की मेजबानी का रखा प्रस्ताव

IOA के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और IOC की सदस्य नीता अंबानी ने ल्यूसाने में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
भारत ने 2023 में IOC सत्र की मेजबानी का रखा प्रस्ताव

india-proposes-to-host-ioc-session-in-2023-nita-ambani-narendra-batra

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) की सदस्य नीता अंबानी ने मंगलवार को ल्यूसाने में आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की और 2023 में मुम्बई में आईओसी बैठक की मेजबानी का प्रस्ताव रखा. बत्रा और अंबानी ने ल्यूसाने में चल रहे आईओसी के 134वें सत्र से इतर बाक से मुलाकात की. बत्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत के लिए ओलम्पिक परिवार के साथ इस दिवस को मनाना बेहतर होगा."

Advertisment

यह भी पढ़ें - एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल हिंसा पर गृहमंत्री अमित शाह को सौंपी रिपोर्ट

बत्रा का बुधवार को होने वाले सत्र में आईओसी का सदस्य चुना जाना तय है. भारत ने भी इस सत्र की मेजबानी के लिए भी प्रस्ताव रखा था लेकिन इटली से हार गया था. बाद में इटली ने भी इस सत्र की मेजबानी से हाथ खिंचा लिया था. भारत ने इससे पहले नई दिल्ली में 1983 में आईओसी सत्र की मेजबानी की थी.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने IOC की मेजबानी का रखा प्रस्ताव
  • नीता अंबानी ने की मुलाकात
  • नरेंद्र बत्रा भी थे मौजूद
narendra batra nita ambani IOA indian olympic union IOC
      
Advertisment