एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हुआ भारत

पिछली बार के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए। मनीष पंवार (81 किलो) भी अंतिम आठ चरण में हार गए।

पिछली बार के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए। मनीष पंवार (81 किलो) भी अंतिम आठ चरण में हार गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हुआ भारत

एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप

जर्मनी के हैम्बर्ग में अगस्त-सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए हो रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारत के मुक्केबाज विकास कृष्ण समेत दो अन्य मुक्केबाज एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए हैं।

Advertisment

पिछली बार के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार (प्लस 91 किलो) एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए। मनीष पंवार (81 किलो) भी अंतिम आठ चरण में हार गए।

और पढ़ेंः चैम्पियंस लीगः रोनाल्डो की हैट्रिक, रियल मैड्रिड को मिली शानदार जीत

सतीश को कजाखस्तान के कामशिबेक कुंकाबायेव ने हराया। दूसरी ओर मनीष को तुर्कमेनिस्तान के नुरियादी नूरियरादियेव ने मात दी। दोनों मुक्केबाज अभी भी जर्मनी में अगस्त सितंबर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने की दौड़ में है। दोनों को इसके लिए शनिवार को बॉक्स ऑफ खेलना होगा।

सतीश के अलावा मनोज कुमार (69 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (49 किलो) भी हारकर बाहर हो गए। सुबह गौरव बिधूड़ी (56 किलो) अपना क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला हार गए। मनोज का सामना चीन के वेइ लियू से होगा जबकि मनीष पाकिस्तान के ओवैस अली खान से खेलेंगे। सतीश को चीन के मू हेइपेंग से खेलना है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

INDIA Asian Boxing Championship Quarter Final
      
Advertisment