इंडिया ओपन मुक्केबाजी : मैरी कॉम समेत अन्य मुक्केबाजों ने जीते 8 गोल्ड मेडल

भारत ने स्पाइजेट इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट का समापन आठ पदकों के साथ किया।

भारत ने स्पाइजेट इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट का समापन आठ पदकों के साथ किया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इंडिया ओपन मुक्केबाजी : मैरी कॉम समेत अन्य मुक्केबाजों ने जीते 8 गोल्ड मेडल

मुक्केबाज मैरी कॉम (फाइल फोटो)

भारत ने स्पाइजेट इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट का समापन आठ पदकों के साथ किया। राष्ट्रीय राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत की मैरी कॉम, संजीत, मनीष कौशिक, पव्लिओ बसुमतारी, लोवलिना बोगोहेन, पिंकी, मनीषा और अमित ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 

Advertisment

उज्बेकिस्तान और क्यूबा ने मिडिल और हैवीवेट कटेगरी में अपने जलवा दिखाते हुए क्रमश: पांच और चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

पांच बार की विश्व विजेता मैरी कॉम ने लाइट-फ्लाई फाइनल में फीलीपींस की जोसी गाबुका को 4-1 से मात देते हुए सोने का तमगा हासिल किया।

उन्होंने मुकाबले की शुरुआत सावधानी से की और अपने दमदार पंचों तथा उर्जा को फाइनल राउंड तक के लिए बचा कर रखा। गाबुको को मात देने के लिए उन्होंने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया।

और पढ़ें: जज लोया मौत केस : याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

भारत के 18 मुक्केबाज 18 कार्ड-फाइनल में खेल रहे थे। असम की पेलाओ और लवलिना ने इस टूर्नामेंट में साबित किया है कि वह आने वाले दिनों की स्टार हैं।

पेलाओ ने थाईलैंड की सुडापोर्न सीसोंडी को लाइट वेल्टर कटेगरी में 3-2 से मात दी। वहीं लवलिना ने वेल्टर कटेगरी में पूजा को आसानी से हराया।

भारत को हालांकि लाइट वेट कटेगरी में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा। इस वर्ग में भारत की सरिता देवी को फिनलैंड की मारजुटा मीर पोटकोनान ने मात दी।

पुरुषों में संजीत ने हैवीवेट में भारत की जीत के सिलसिले को चालू किया। उन्होंने उज्बेकिस्तान के संजार टुरसुनोव को मात दी।

और पढ़ें: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हर बाल यौन उत्पीड़न का जवाब 'मौत की सजा नहीं'

भारत के लिए फाइनल में दूसरी हार मिडिल वेट कटेगरी में आई जहां कैमरून की विरे इसिआने कोल्टाइड ने स्विटी बोरा को आसानी से मात देते हुए स्वर्ण अपने नाम किया।

उज्बेकिस्तान के बोबो-उस्मोन बाटुरोव ने वेल्टर वेट कटेगरी में भारत के दिनेश को मात दी। सुबह के सत्र में अपना पहला मुकाबला हारने वाले क्यूबा के डेविड गुइटेरेज ने भारत के देव्यांशु जायसवाल को 4-2 से मात दी। सुबह क्यूबा के इग्लेसियास इस्ट्राडा उज्बेकिस्तान के इजरायल माडिरमोव के सामने पस्त हो गए थे।

शाम के सत्र में भारत के अनवर सलमान शेख ने भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाला। उन्होंने उज्बेकिस्तान के खुडोयानजार फायजोव को मात दी। दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर पंच बरसाए। हालांकि अनवर के पंच ज्यादा सटीक रहे और उन्हें जीत मिली।

और पढ़ें: IND vs SA : विराट कोहली ने लगाया 33वां वनडे शतक, बनाए कई रिकॉर्ड, पीछे रह गए सचिन- द्रविड़

Source : IANS

INDIA Mary Kom Indian Boxers india open boxing
      
Advertisment