इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल मुकाबले में पी वी सिंधु को अमेरिकी खिलाड़ी झांग बेईवान से मिली हार

अमेरिकी खिलाड़ी झांग ने एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में पी वी सिंधु को 21-18, 11-21, 22-20 से मात देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
इंडिया ओपन बैडमिंटन: फाइनल मुकाबले में पी वी सिंधु को अमेरिकी खिलाड़ी झांग बेईवान से मिली हार

मैच के दौरान पी वी सिंधु (फोटो: PBL India)

भारत की बैडमिंटन स्टार और मौजूदा विजेता पी वी सिंधु रविवार को योनेक्स-सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में हार गईं।

Advertisment

सिंधु ने बीते साल यह खिताब अपने नाम किया था। सिंधु को सिरी फोर्ट स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अमेरिका की बेईवान झांग ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात देते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।

झांग ने एक घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-18, 11-21, 22-20 से मात देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

सिंधु पहले गेम में 5-8 से पीछे चल रही थी। उन्होंने वापसी करते हुए स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया और फिर ब्रेक में 11-9 की बढ़त के साथ गई। लेकिन ब्रेक से लौटते ही झांग ने स्कोर 12-12 किया और फिर 14-13 की बढ़त ले ली। सिंधु ने हालांकि 15-15 से बराबरी कर अपने आप को मैच में बनाए रखा।

यहां से झांग ने 16-15 की बढ़त ली और उसे कायम रखते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया।

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की। इस गेम में झांग सिंधु की बराबरी नहीं कर पाई। गेम की शुरुआत में स्कोर 2-2 से बराबर था।

यहां से भारतीय खिलाड़ी ने बढ़त ली और स्कोर 4-2 कर लिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए वह ब्रेक में 11-4 के स्कोर के साथ गईं।

ब्रेक के बाद झांग ने वापसी की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने चौकस रहते हुए गेम 21-11 से अपने नाम कर मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया।

तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। एक समय अमेरिकी खिलाड़ी 9-4 से आगे थीं, लेकिन वो अपनी इस बढ़त का फायदा नहीं उठा पाईं और ब्रेक में उनकी बढ़त सिर्फ दो अंकों की रह गई।

ब्रेक के बाद सिंधु ने वापसी की और 11-11 से स्कोर बराबर कर दिया। यहां से दोनों के बीच एक-एक अंकों की कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। एक समय स्कोर 20-20 से बराबर था। यहां झांग ने जरूरी दो अंक लेते हुए 22-20 से गेम अपने नाम कर मैच के साथ खिताब पर कब्जा जमाया।

और पढ़ें: दूसरे वनडे में भारत ने द अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, चहल का चला जादू

Source : IANS

zhang beiwen P. V. Sindhu india open badminton 2018 badminton India Open Badminton
      
Advertisment