एशिया कप हॉकी: गुरजीत कौर की 'हैट्रिक', कजाकिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

भारत की ओर से गुरजीत कौर ने तीन जबकि दीप ग्रेस एक्का और नवनीत कौर ने दो-दो गोल दागे। कजाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल वेरा दोमैस्नेवा ने की।

भारत की ओर से गुरजीत कौर ने तीन जबकि दीप ग्रेस एक्का और नवनीत कौर ने दो-दो गोल दागे। कजाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल वेरा दोमैस्नेवा ने की।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एशिया कप हॉकी: गुरजीत कौर की 'हैट्रिक', कजाकिस्तान को हराकर भारत सेमीफाइनल में

महिला हॉकी (फाइल फोटो)

जापान में खेले जा रहे 9वें एशिया कप महिला हॉकी टूर्नामेंट में गुरुवार को भारत ने कजाकिस्तान को 7-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत की ओर से गुरजीत कौर ने तीन जबकि दीप ग्रेस एक्का और नवनीत कौर ने दो-दो गोल दागे। कजाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल वेरा दोमैस्नेवा ने की।

Advertisment

हालांकि, मैच का पहला गोल कजाकिस्तान की ओर से ही हुआ। दूसरे मिनट में वेरा ने यह गोल दागा लेकिन इसके बाद पूरे मैच में भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा।

भारत के लिए पहला गोल गुरजीत ने चौथे मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर दागा। इसके बाद दीप ग्रेस एक्का ने 16वें मिनट में गोल कर भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी। तीसरा और चौथा गोल नवनीत कौर ने 22वें और 27वें मिनट में किया।

इसके बाद गुरजीत ने 42वें और फिर 56वें मिनट में दो और गोल किए। एशिया कप में भारतीय टीम इससे पहले सिंगापुर, चीन और मलेशिया को मात दे चुकी है।

यह भी पढ़ें: जब 'बल्लेबाज' नेहरा ने जिताया था मैच, जानिए 'नेहराजी' से जुड़े दिलचस्प तथ्य

Source : News Nation Bureau

asia-cup kazakhstan Gurjit Kaur
      
Advertisment