भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी पीके बनर्जी का निधन, बीते एक महीने से थे बीमार

1961 में अर्जुन पुरस्कार और 1990 में पद्म श्री से नवाजे जा चुके बनर्जी 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

1961 में अर्जुन पुरस्कार और 1990 में पद्म श्री से नवाजे जा चुके बनर्जी 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
pk banerjee

प्रदीप कुमार बनर्जी( Photo Credit : https://twitter.com/IndianFootball)

भारत के महान फुटबाल खिलाड़ी और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान प्रदीप कुमार (पीके) बनर्जी का शुक्रवार को निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बनर्जी के निधन की पुष्टि की. बनर्जी 83 साल के थे. बनर्जी पिछले महीने भर से सीने में संक्रमण से जूझ रहे थे. बीते दिनों स्वास्थ्य खराब होने के बाद उन्हें यहां के मेडिका सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बनर्जी कई दिनों से फुल सपोर्ट वेंटिलेटर पर थे लेकिन शुक्रवार को तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते NRAI ने ओलंपिक चयन समिति की बैठक के साथ-साथ सभी राष्ट्रीय शिविर स्थगित किए

एशियाई खेलों में जीता था स्वर्ण पदक
1961 में अर्जुन पुरस्कार और 1990 में पद्म श्री से नवाजे जा चुके बनर्जी 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थे. बनर्जी ने फाइनल में भारत के लिए गोल भी किया था. अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी और यह पुरस्कार पहली बार बनर्जी को ही दिया गया था. अपने करियर में पीके बनर्जी ने कुल 45 फीफा एक क्लास मैच खेले और 14 गोल किए. वैसे उनका करियर 85 मैचों का था, जिनमें उन्होंने कुल 65 गोल किए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खतरे के बावजूद IPL में खेलने के लिए तरस रहा है ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

ओलंपिक खेलों में 2 बार कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व
तीन एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पीके बनर्जी ने दो बार ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. फुटबाल के लिए उनकी सेवाओं के लिए फीफा ने 2004 में अपने सर्वोच्च सम्मान-फीफा ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया.

Source : IANS

Sports News Football News arjuna award PK Banerjee Indian Football Team Pradeep Kumar Banerjee
Advertisment