logo-image

फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम टॉप 100 में पहुंची, 21 साल बाद हुआ ये कमाल

पिछले 21 साल में यह पहली बार है जब भारतीय टीम टॉप-100 में पहुंची है। इस स्थान पर निकारगुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया जैसी टीमें भी भारत के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं।

Updated on: 04 May 2017, 05:14 PM

नई दिल्ली:

फीफा की ताजा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम टॉप-100 में पहुंच गई है। फीफा की ओर से गुरुवार को जारी हुई रैंकिंग में भारत 100वें स्थान पर है।

पिछले 21 साल में यह पहली बार है जब भारतीय टीम टॉप-100 में पहुंची है। इस स्थान पर निकारगुआ, लिथुआनिया और इस्टोनिया जैसी टीमें भी भारत के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं।

इससे पहले भारत फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 100 में 1996 में पहुंचा था। तब फरवरी-1996 में भारतीय टीम 94वें स्थान पर पहुंची थी। फीफ रैंकिंग में भारत की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है।

भारत को हाल में कंबोडिया, म्यांमार के खिलाफ घर से बाहर मिली जीत का फायदा हुआ है और इसी के कारण टीम वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप- 100 में पहुंचने में सफल रही है। यह रैंकिंग पिछले महीने से बेहतर है। बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में जारी रैंकिंग में भारतीय टीम 101वें स्थान पर पहुंची थी।

भारतीय टीम के कोच फिलहाल स्टीफन कोंस्टेंटाइन हैं। भारत अपना अगला अंतर्राष्ट्रीय दोस्ताना मैच सात जून को लेबनान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद टीम को एएफसी एशियन कप क्वालिफाइंग मुकाबले में 13 जून को किर्गिजस्तान के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: राहुल त्रिपाठी बने 'वन मैन आर्मी', उनके आगे महंगे खिलाड़ी हुये फेल

यह भी पढ़ें: गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने बीच में ही छोड़ा आईपीएल सीजन