एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: कोरिया को 5-4 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-4 से हराकर एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: कोरिया को 5-4 से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक कुल 30 गोल दाग चुकी है। (File Photo- Getty Images)

भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-4 से हराकर एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दोनों टीमें चारों क्वार्टर का समय पूरा होने तक 2-2 के स्कोर पर बराबर थीं। इसके बाद शूटआउट राउंड की शुरुआत हुई। शूटआउट में पहले शूट का मौका भारत को मिला। इसमें भी भारत और कोरिया ने 2-2 गोल दाग कर स्कोर को 4-4 पर बराबर कर दिया। इसके बाद भारत ने पांचवे शॉट पर भी गोल दाग दिया। वहीं आखिरी मौके पर गोलकीपर श्रीजेश ने कोरिया टीम के हर मौके को विफल कर दिया। और इस तरह भारत फाइनल में पहुंच गया। 

Advertisment

भारतीय हॉकी टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक कुल 30 गोल दाग चुकी है।

चोट के बावजूद खेले गोलकीपर श्रीजेश-

सेमीफाइनल से पहले गोलकीपर श्रीजेश के टखने की चोट के बाद उनके इस मैच में खेलने पर अटकलें लगी हुईं थी। लेकिन पीआर श्रीजेश ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंन ने बताया था कि अगर श्रीजेश नहीं खेलते तो उनकी जगह आकाश चिक्ते को विकेट कीपिंग करते।

Source : News Nation Bureau

INDIA Asian Champions Trophy Hockey South Korea
      
Advertisment