भारत और पाकिस्तान एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में रविवार को एक दूसरे से भिड़ेंगे। इससे पहले भारत 2011 में विजेता और 2012 में उपविजेता रह चुका है।
भारत ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले, शनिवार को हुए सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से रोमांचक जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने मेजबान मलेशिया को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में पहुंचा था।
भारत-कोरिया मैच में भारत ने निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में पांच मौके को गोल में बदला जबकि कोरियाई टीम चार गोल कर पाई।
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने बॉर्डर पर सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने कहा था, 'हम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराने में जी जान लगा देंगे।' उन्होंने कहा, 'भारतीय हॉकी टीम पाकिस्तान से मैच हारकर अपने सैनिकों को निराश नहीं होने देगी।'
Source : News Nation Bureau