Advertisment

CWG 2018: मिशेल ली की नजर में भारत पदक का दावेदार

कनाडा की बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल वर्ग की मौजूदा विजेता मिशेल ली का कहना है कि वह इस बार अपना खिताब बचाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं लेकिन वह यह जरूर मानती हैं कि इस साल भारतीय महिला खिलाड़ियों की धूम रहेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: मिशेल ली की नजर में भारत पदक का दावेदार

मिशेल ली (फाइल फोटो)

Advertisment

कनाडा की बैडमिंटन खिलाड़ी और राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल वर्ग की मौजूदा विजेता मिशेल ली का कहना है कि वह इस बार अपना खिताब बचाने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं लेकिन वह यह जरूर मानती हैं कि इस साल भारतीय महिला खिलाड़ियों की धूम रहेगी।

ली ने 2014 में ग्लास्गो में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।

गोल्ड कोस्ट में चार अप्रैल से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों की आधिकारिक वेबसाइट 'गोल्ड कोस्ट-2018' पर जारी बयान में ली ने कहा, "मैं अपने खिताब को बचाए रखने के बारे में अधिक नहीं सोचना चाहती। मैं केवल अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं। अगर मैं ऐसा करने में कामयाब रही, तो अपने परिणाम से संतुष्ट रहूंगी।"

ली के मुताबिक रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु के अलावा भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, मलेशिया की सोनिया ची और स्कॉटलैंड की गिलमोर भी मजबूत प्रतिस्पर्धी साबित हो सकती हैं।

उन्होंने कहा, 'इस साल मेरा लक्ष्य अपने प्रदर्शन में सुधार करना है। मुझे लगता है कि मैं खिताब बरकरार रखने पर अधिक ध्यान नहीं दे पा रही हूं। अभी इस समय सभी चीजें सीखने वाली प्रक्रिया में हैं और मुझे लगता है कि टोक्यो में 2022 ओलम्पिक खेलों से पहले यह अच्छे परिणाम जरूर देंगे।'

राष्ट्रमंडल खेलों में होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता में ली न केवल महिला एकल वर्ग में, बल्कि ब्रायन के साथ मिश्रित युगल वर्ग और मिश्रित टीम स्पर्धा में भी हिस्सा लेंगी।

Source : IANS

cwg 2018 INDIA michelle lee
Advertisment
Advertisment
Advertisment