प्रतिकात्मक तस्वीर
जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत ने स्पेन को हराकर सेमीफानल में जगह बना ली है। लखनऊ में खेले गए मुकाबले में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया है। स्पेन के खिलाफ हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने गोल किए। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
मुकाबले की शुरुआत स्पेन की ओर से किए गए गोल से हुई। स्पेन के लिए यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर सेराहिमा मार्क ने 22वें मिनट में किया।
FULL TIME: An incredible comeback from the Indian Colts sees them beat @U21_Spain & enter the Semi Final of the #HJWC2016. #INDvESPpic.twitter.com/OxgbpSvG7c
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 15, 2016
ऐसा लग रहा था कि भारत इसी अंतर से मैच हार जाएगा लेकिन भारतीय टीम ने 57वें मिनट में गोल दागकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखी। यह गोल सिमरनजीत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर किया।
भारत द्वारा काफी देरी से बराबरी का गोल करने के बाद इस मैच के पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचने की उम्मीद बनती दिखी लेकिन हरमनप्रीत की ओर से 66वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की बदौलत भारत ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत के अलावा, बेल्जियम, आस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।