/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/30/79-HOCKEY.jpg)
U-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंटः भारत ने बांग्लादेश को 5-4 से हराया
अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को भारत ने बांग्लादेश को 5 के मुकाबले 4 गोल से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद भारतीय गृह मंत्रालय ने टीम को बधाई दी है। भारतीय युवा खिलाड़ियों ने मेजवान देश पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। मैच के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भी भारतीय खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी।
Congrats to Indian U-18 Hockey team on winning the Asia Cup finals in Dhaka. Happy to see the future of Indian hockey in safe hands: HM
— ANI (@ANI_news) September 30, 2016
India beat Bangladesh by 5-4 to win U-18 Hockey Asia Cup in Dhaka.
— ANI (@ANI_news) September 30, 2016
इससे पहले गुरुवार के दिन भारत ने पाकिस्तानी टीम को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा था। इस कारण भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब हो गई।