नेपाल के काठमांडू में चल रही साउथ एशियन जूडो चैंपियनशिप के 8वें संस्करण में भारत ने जीते 10 गोल्ड मेडल जीते हैं।
भारत ने कुल 14 गोल्ड मेडल में 7 गोल्ड मेडल महिलाओं ने जीते बाकी के 3 गोल्ड मेडल पुरुषों ने जीते हैं।
78 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड जीतने वाली जीना देवी ने कहा, 'मै बहुत उत्सुक और खुश हूं क्योंकि मैंने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम किया है और मैं खुशी से बहुत अभिभूत हूं।'
उन्होंने कहा, 'मैं अपने दोस्तों को, अपनी टीम जिसने मुझे हमेशा मुझे सपोर्ट किया, मेरे सीनियर और मेरे कोच जो मुझे यहां लेकर आए हैं और मेरे बॉस जिन्होंने मुझे बॉक्सिंग सिखाया सभी को यह मेडल समर्पित करूंगी। मैं उन्हें इसलिये समर्पित करती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे प्रैक्टिस के दौरान बहुत सपोर्ट किया।'
इस चैंपियनशिप में नेपाल और पाकिस्तान ने सिर्फ दो दो गोल्ड मेडल जीते।
भारत ने 10 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 13 मेडल हासिल किए।
वहीं नेपाल ने 2 गोल्ड, 6 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत 21 मेडल हासिल किए।
पाकिस्तान ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह, श्रीलंका ने 3 गोल्ड और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके बाद बांग्लादेश ने 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।
भूटान को केवल एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।
21 अप्रैल से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप का आठवां संस्करण 23 अप्रैल यानी आज समाप्त होगा।
और पढ़ेंः IPL 2018: रोमांचक मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से दी मात
Source : News Nation Bureau