भाषा विवाद : शरद पवार बोले- कक्षा एक से हिंदी अनिवार्य करना सही नहीं, 5वीं के बाद पढ़ाई जाए
बर्थडे स्पेशल: महिला किरदारों को दी नई उड़ान, आनंद एल राय ने रचा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास
‘तेजस्वी अबकी अईहें गे, रौशन सबेरा लईहें गे’, बिहार चुनाव को लेकर राजद ने कैंपेन सॉन्ग किया लॉन्च
'मैंने भाई से पूछा मैं तेरे सामने कपड़े बदल लूं', इस एक्ट्रेस ने आखिर अपने ही भाई से क्यों किया ये सवाल?
मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक: विष्णु मांचू
एथलेटिक क्लब और बार्सिलोना के बीच निको विलियम्स को लेकर बढ़ा टकराव
SL vs BAN: पथुम निसंका ने लगातार दूसरी बार दोहरा शतक जड़ने का मौका गंवाया, मैराथन पारी खेलकर हुए आउट
राजा रघुवंशी मर्डर केस में आ गया नया मोड़, जानें जज के सामने कैसे उलटा पड़ गया मामला
Jagannath Rath Yatra LIVE: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, अहमदाबाद में अमित शाह ने की मंगला आरती

IND vs GER Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा भारत-जर्मनी हॉकी सेमीफाइनल? जानें फ्री में कहां देख सकेंगे LIVE

IND vs GER Live Streaming Details: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर-फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को शूटऑफ में हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटाई.

IND vs GER Live Streaming Details: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर-फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को शूटऑफ में हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटाई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs ger

IND vs GER Live Streaming Details: भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर-फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को शूटऑफ में हराकर सेमीफाइनल की टिकट कटाई. भारतीय टीम ओलंपिक में अपने 9वें गोल्ड मेडल से सिर्फ 2 कदम दूर है. ऐसे में आज भारत-जर्मनी के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होना तय है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस हाईवोल्टेज मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं...

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा सेमीफाइनल मैच?

भारतीय हॉकी टीम आज अपना सेमीफाइनल मैच जर्मनी के खिलाफ खेलेगी. ये मैच रात 10.30 बजे से शुरू होने वाला है. 

कहां देख सकते हैं लाइव?

पेरिस ओलंपिक 2024 के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के कई चैनल पर प्रसारित किए जा रहे हैं. ऐसे में आप भारत और जर्मनी के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 (1) पर इंग्लिश और स्पोर्ट्स 18 (1 HD) पर आप इंग्लिश में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, हिंदी में स्पोर्ट्स 18 खेल और स्पोर्ट्स18 (2) पर  हिंदी में इसका आनंद ले सकते हैं.

फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?

अगर आप भारत और जर्मनी के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखना चाहते हैं तो आप फ्री में मुकाबले का आनंद ले सकते हैं और इसके लिए आप जिओ सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसा है जर्मनी के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम का रिकॉर्ड?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम का सामना सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा. भारत और जर्मनी के बीच ओलंपिक में कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 5 मैच जीते हैं, जर्मनी ने एक मैच जीता है और एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं पिछली बार ये दोनों टीमे टोक्यो ओलंपिक 2020 में आमने-सामने आई थीं.

तब भारत ने एक रोमांचक मैच में 5-4 से जीत हासिल की थी. पिछले ओलंपिक में टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारत और जर्मनी के बीच हॉकी में 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 26 में भारत और 53 में जर्मनी की टीम ने बाजी मारी है। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में इस खतरनाक टीम से होगा भारतीय का सामना, रिकॉर्ड्स में जानें किसका पलड़ा भारी

India Vs Germany India vs Germany hockey match india vs germany semi final india vs germany paris olympics 2024 india vs germany head to head
      
Advertisment