आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के चौथे संस्करण में 18,000 से अधिक धावक हिस्सा लेंगे. रेस का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा. महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होने वाली इस रेस को फ्लैग ऑफ करेंगे. वह आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
ये भी पढ़ें- SL vs SA: डेल स्टेन की तूफानी गेंदों के आगे बिखर गई श्रीलंका की पूरी टीम, द. अफ्रीका को 170 रनों की बढ़त
पिछले संस्करण के मुकाबले इस बार पंजीकृत धावकों की संख्या में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस बार फुल मैराथन में 2,000 जबकि हाफ मैराथन में 6,000 धावक हिस्सा लेंगे. 10के और 5के स्वच्छ भारत रन में प्रतिभागियों की संख्या 5,500 और 4,500 होगी.
ये भी पढ़ें- Pulwama Attacks: एक बेटे को खो चुके पिता ने कहा- दूसरे बेटे को भी भारत माता की सेवा के लिए भेजुंगा लेकिन...
रेस में इस बार पुलिस सहित कुल 600 सुरक्षाकर्मी भाग लेंगे. यह एक नेशनल मैराथन चैम्पियनशिप है जिसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की मान्यता प्राप्त है. मैराथन के विजेताओं को कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
Source : IANS