World Cup, SL vs BAN: बारिश की वजह से विश्व कप का तीसरा मुकाबला धुला, मैच हुआ रद्द

आईसीसी विश्व के अपने अगले मैच में आज उसका सामना श्रीलंका से होगा। हालांकि ब्रिस्टल के मैदान पर बारिश का खलल जारी है जिस कारण टॉस होने में देरी का सामना करना होगा.

आईसीसी विश्व के अपने अगले मैच में आज उसका सामना श्रीलंका से होगा। हालांकि ब्रिस्टल के मैदान पर बारिश का खलल जारी है जिस कारण टॉस होने में देरी का सामना करना होगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, SL vs BAN: बारिश की वजह से विश्व कप का तीसरा मुकाबला धुला, मैच हुआ रद्द

World Cup, SL vs BAN, Live: मैदान पर बारिश, टॉस में होगी देर

अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश को इसके बाद लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी विश्व के अपने अगले मैच में आज उसका सामना श्रीलंका से होगा। हालांकि ब्रिस्टल के मैदान पर बारिश का खलल जारी है जिस कारण टॉस होने में देरी का सामना करना होगा.

  • Jun 11, 2019 18:35 IST

    श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. दोनों टीमें के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया है इसके बाद श्रीलंका की टीम के पास 4 और बांग्लादेश की टीम के पास 3 अंक हो गए हैं.



  • Jun 11, 2019 18:34 IST

    आखिरकार बारिश के चलते विश्व कप 2019 का एक और मैच धुल गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब बारिश के चलते विश्व कप में मैच नहीं हो सका है. यह इस विश्व कप का तीसरा मैच है जब बारिश के चलते मैच नहीं हो सका.



  • Advertisment
  • Jun 11, 2019 16:31 IST

    ब्रिस्टल के मैदान पर फिलहाल बारिश रुक गई है, पिच क्यूरेटर्स मैदान से पानी निकालने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. भारतीय समयानुसार 4:45 मिनट पर अंपायर मैदान की निरिक्षण करने आएंगे. इस दौरान बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम मैदान पर पहुंच चुकी है.



  • Jun 11, 2019 15:57 IST

    दूसरी ओर, श्रीलंका को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान को हराया। 



  • Jun 11, 2019 15:56 IST

    बांग्लादेश की टीम अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेल चुकी है। उसे दो जीत और एक हार मिली है। 



  • Jun 11, 2019 15:56 IST

    बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच यहां काउंटी ग्राउंड पर होने वाले विश्व कप के मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। श्रीलंका का पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसे पिछले मैच में पाकिस्तान का सामना करना था। 



  • Jun 11, 2019 14:33 IST

    ब्रिस्टल के मैदान पर बारिश का खलल जारी है जिस कारण टॉस होने में देरी का सामना करना होगा.



  • Jun 11, 2019 14:33 IST

    वहीं रुबेल हुसैन को अंदर लाकर इस मैच में बांग्लादेश अपनी गेंदबाजी मजबूत कर सकती है। अगर रुबेल टीम में आते हैं तो मोहम्मज सैफउद्दीन को बाहर जाना पड़ सकता है। 



  • Jun 11, 2019 14:33 IST

    गेंदबाजी में कप्तान मुर्तजा को ज्यादा प्रयोगों से बचना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में नई गेंद से मुस्ताफीजुर रहमान को रोकना उन्हें भारी पड़ गया था। रहमान टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं।



  • Jun 11, 2019 14:33 IST

    इन चारों के बाद महामदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन और मशरफे मुर्तजा तेजी से रन बना सकते हैं लेकिन निरंतरता का कमी से जूझ रहे हैं। 



  • Jun 11, 2019 14:32 IST

    नंबर-4 पर आने वाले मुश्फीकुर रहीम शाकिब का अच्छा साथ दे रहे हैं यह दोनों मिलकर टीम के मध्य क्रम को मजबूत बनाए रखा हैं। 



  • Jun 11, 2019 14:32 IST

    नंबर-4 पर आने वाले मुश्फीकुर रहीम शाकिब का अच्छा साथ दे रहे हैं यह दोनों मिलकर टीम के मध्य क्रम को मजबूत बनाए रखा हैं। 



  • Jun 11, 2019 14:32 IST

    तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की सलामी जोड़ी टीम को सधी शुरुआत दे रही है तो वहीं शाकिब अल हसन नंबर-3 की नई भू्मिका में सफलता हासिल कर रहे हैं।



  • Jun 11, 2019 14:32 IST

    वहीं अगर बांग्लादेश की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी मजबूत दिख रही है लेकिन गेंदबाजी में उतना पैनापन नजर नहीं आ रहा है। 



  • Jun 11, 2019 14:32 IST

    गेंदबाजी में टीम का दारोमदार लसिथ मलिंगा पर होगा, लेकिन उनकी फॉर्म चिंता का विषय है। अफगानिस्तान के खिलाफ नुवान प्रदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इस मैच में वह चोट के चलते बाहर हो गए हैं.



  • Jun 11, 2019 14:31 IST

    बल्लेबाजी में एक बार फिर जिम्मेदारी करुणारत्ने की होगी। वे उम्मीद करेंगे कि अविश्का गुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा और खासकर एंजेलो मैथ्यूज से अच्छी पारियों की उम्मीद होगी।



  • Jun 11, 2019 14:31 IST

    ऐसा नहीं है कि टीम के पास अच्छे बल्लेबाज नहीं है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह अपने प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं।



  • Jun 11, 2019 14:30 IST

    न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरे छोर से कोई साथी विकेट पर पैर नहीं जमा सका था। 



  • Jun 11, 2019 14:30 IST

    श्रीलंका की समस्या यह है कि वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों में स्थिरता के लिए तरस रही है। कोई ऐसा बल्लेबाज या गेंदबाज उसके पास नहीं है जो टीम को आगे ले जा सके।



  • Jun 11, 2019 14:30 IST

    बांग्लादेश के चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहेगी क्योंकि अगर दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति और मौजूदा फॉर्म के बार में बात की जाए तो बांग्लादेश काफी बेहतर स्थिति में है। 



  • Jun 11, 2019 14:30 IST

    दूसरे मैच में हालांकि उसने अफगानिस्तान को मात दे जीत का खाता खोला था। उसका तीसरा मैच पाकिस्तान से था जो बारिश के कारण हो नहीं सका था। 



  • Jun 11, 2019 14:30 IST

    वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बरकरार रखना चाहेगी। उसे इस विश्व कप के अपने पहले मैंच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। 



  • Jun 11, 2019 14:30 IST

    आईसीसी विश्व के अपने अगले मैच में मंगलवार को उसका सामना श्रीलंका से होगा। दोनों टीमें ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। 



  • Jun 11, 2019 14:29 IST

    विश्व कप में अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश को लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है.



  • Jun 11, 2019 14:28 IST

    न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.



Advertisment