logo-image

IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: भारत की निर्मला 400 मीटर के सेमीफाइनल में

भारत की मध्यम दूरी की धाविका निर्मला ने रविवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 06 Aug 2017, 06:01 PM

नई दिल्ली:

भारत की मध्यम दूरी की धाविका निर्मला शेरॉन ने रविवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। निर्मला ने हीट पांच में चौथा स्थान हासिल किया।

वह अपने हीट से स्वत: क्वालीफाई करने वाली तीन खिलाड़ियों में जगह नहीं बना सकीं लेकिन सभी छह हीट से स्वत: क्वालीफाई करने वाली तीन-तीन एथलीटों के अलावा जिन छह एथलीटों ने सबसे अच्छा समय निकाला, उनमें वह स्थान बनाने में सफल रहीं।

निर्मला 49 धाविकाओं के बीच 21वें स्थान पर हीं। वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली अंतिम धाविका रहीं। हीट-1 से तीन, हीट-2 से चार, हीट-3 से छह, हीट-4 से तीन, हीट-5 से चार और हीट-6 से चार खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, शब्बीर शाह के करीबी असलम वानी को ईडी ने किया गिरफ्तार

अब वह सोमवार को होने वाली सेमीफाइनल दौड़ में हिस्सा लेंगी। इस स्पर्धा का फाइनल बुधवार को होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी के मुजफ्फरनगर से संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़े होने का दावा