IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स: दुती चंद बाहर, 100 मीटर हीट में छठे स्थान पर रहीं

दुती को हीट-5 में छठा स्थान हासिल हुआ। इस हीट में कुल सात धावक वैध रूप से दौड़ीं। दुती ने 12.07 सेकेंड का समय निकाला।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स: दुती चंद बाहर, 100 मीटर हीट में छठे स्थान पर रहीं

दुति चंद

भारत की महिला फर्राटा एथलीट दुती चंद लंदन में जारी IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 100 मीटर स्पर्धा के शुरुआती चरण से बाहर हो गई हैं।

Advertisment

दुती को हीट-5 में छठा स्थान हासिल हुआ। इस हीट में कुल सात धावक वैध रूप से दौड़ीं। दुती ने 12.07 सेकेंड का समय निकाला, जो उनके व्यक्तिगत श्रेष्ठ तथा इस सीजन के सबसे अच्छे समय से काफी खराब है।

इस हीट से जमैका की रोजैनगेला सांतोस 11.04 सेकेंड के साथ पहले स्थान पर रहीं। इस सीजन में दुती का सबसे अच्छा समय 11.30 सेकेंड रहा है जबकि उनका व्यक्तिगत श्रेष्ठ समय 11.24 सेकेंड रहा है।

दुती ने भुवनेश्वर में हाल ही में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 11.52 सेकेंड समय के साथ कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता था।

यह भी पढ़ें: IAAF वर्ल्ड चैम्पियनशिप: मोहम्मद फराह की 10,000 मीटर में बादशाहत कायम, नया रिकॉर्ड बनाने से चूके

Source : IANS

iaaf world athletics championship Dutee Chand
      
Advertisment