हंगरी की ओलंपिक मेडलिस्ट तैराक बोगलार्का कापस कोरोना वायरस से संक्रमित

कापस ने 2016 की रियो ओलंपिक में महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Boglarka Kapas

बोगलार्का कापस( Photo Credit : IANS)

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हंगरी की महिला तैराक बोगलार्का कापस कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं. कापस ने अपने फेसबुक पेज पर खुद इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कापस को अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के लिए उनका दो टेस्ट नेगेटिव आना जरूरी था. हालांकि उनका पहला टेस्ट नेगेटिव आया जबकि दूसरे टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गईं. हंगरी में कोरोनावायरस के अब तक 492 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 37 ठीक भी हुए हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- लोगों के लिए Role Model होते हैं क्रिकेटर, लाइफस्टाइल नहीं बल्कि करियर पर होना चाहिए फोकस: जावेद मियांदाद

रियो ओलंपिक 2016 में जीता था कांस्य पदक
26 साल की तैराक ने कहा, "मैं इस समय घर में दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन हूं. मैं अपार्टमेंट नहीं छोड़ सकती. फिलहाल मैं किसी भी तरह का लक्षण नहीं महसूस कर रही हूं." ओलंपिक पदक विजेता ने इससे पहले, टीवी चैनल एम1 को बताया कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वह रोने लगी थी. कापस ने 2016 की रियो ओलंपिक में महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Source : IANS

hungary swimmer Rio Olympic boglarka kapas corona-virus coronavirus
      
Advertisment