Advertisment

इंडोनेशिया ओपनः प्रणॉय और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, सायना-सिंधु बाहर

इंडोनेशिया ओपन में भारत के पुरुष खिलाड़ियों में एच.एस. प्रणॉय और के श्रीकांत ने बड़ी शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इंडोनेशिया ओपनः प्रणॉय और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, सायना-सिंधु बाहर

एच.एस. प्रणॉय

Advertisment

इंडोनेशिया ओपन में भारत के पुरुष खिलाड़ियों में एच.एस. प्रणॉय और के श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं महिलाओं में सायना नेहवाल और पी वी सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पुरूष एकल के पहले दौर के मुकाबले में श्रीकांत ने उलटफेर करते हुये चौथी रैंकिंग के डेनमार्क खिलाड़ी जान ओ जोर्गेनसन को 57 मिनट तक चले संघर्ष में 21-15 20-22 21-16 से पराजित कर दिया।

और पढ़ेंः इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सायना नेहवाल

दूसरे दौर के मुकाबले में प्रणॉय ने केवल 40 मिनट में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी वेई की चुनौती को ध्वस्त करते हुए जीत अपने नाम कर ली। विश्व के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय की करियर में वेई के खिलाफ यह पहली जीत है।

महिला एकल मुकाबले में सायना को थाइलैंड की निचौन जिंदापोल ने एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-15, 6-21, 21-16 से हराया। और पी वी सिंधु को अमेरिका की बीवेन झांग के हाथों हार मिली। झांग ने सिंधु को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-18 से हराया।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

HS Prannoy INDIA indonesia open badminton 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment