Advertisment

हांगकांग ओपन बैडमिंटन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे किदांबी श्रीकांत, टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु

विश्व नंबर 18 बुसनान ओंगबामरंगफान ने प्री-क्वार्टन फाइनल मैच में विश्व चैंपियन सिंधु को 18-21, 21-11, 16-21 से हरा दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
pv sindhu

पीवी सिंधु( Photo Credit : https://twitter.com/ians_india)

Advertisment

बैडमिंटन से भारत के लिए बुरी खबर आई है. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पीवी सिंधु यहां जारी हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं. 4,00,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट में थाईलैंड की विश्व नंबर 18 बुसनान ओंगबामरंगफान ने विश्व चैंपियन सिंधु को 18-21, 21-11, 16-21 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- विश्व वुशु चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

वहीं दूसरी ओर, किदांबी श्रीकांत गुरुवार को यहां सात महीने बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. एच एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये. विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधू को थाईलैंड की विश्व में 18वें नंबर की बुसनान ओंगबामरंगफान से 18-21, 21-11, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- हितों का टकराव मामला: राहुल द्रविड़ के ऊपर लगे सभी आरोप खत्म, डीके जैन ने दी जानकारी

यह मैच 69 मिनट तक चला. इस तरह से सिंधू का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन जारी रहा. यह सिंधू की थाई खिलाड़ी के हाथों 11 मैचों में पहली हार थी. इससे पहले दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में हमवतन सौरभ वर्मा को कड़े मुकाबले में 21-11 15-21 21-19 से हराया.

ये भी पढ़ें- 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था बच्चा, भगवान के अवतार में आए NDRF के जवानों ने बचाई जान

नवीनतम विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने पिछली बार अप्रैल में सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ वाकओवर हासिल करने वाले श्रीकांत अगले दौर में चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से भिड़ेंगे. प्रणय को हालांकि दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ 12-21 19-21 से हार झेलनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- पिता के करोड़ों का बिजनेस छोड़ होटल में बर्तन धोता रहा बेटा, शिमला की सड़कों पर काटी रातें

कश्यप भी चीन ताइपै के विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी चो तियेन चेन से 21-12, 21-23, 10-21 से हार गये. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को जापान की अरिसा हिगासिनो और युता वतान्बे की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 19-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News Hong Kong Open 2019 Hong Kong Open Kidambi Srikanth PV Sindhu Badminton News
Advertisment
Advertisment
Advertisment