भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गई हैं।
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज सिंधु ने शनिवार को सेमीफाइनल में थाईलैंड की रैटचानोक इंतानोन को हराया। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी सिंधु ने इंतानोन को 21-17, 21-17 से हराया।
ताई त्जु-इंग मौजूदा चैम्पियन हैं। ताई पिछले साल सिंधु को ही हराकर विजेता बनी थीं।
सिंधु अगर इस खिताब को जीतती हैं, तो वह सायना नेहवाल के बाद इस पर कब्जा जमाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। सायना ने 2010 में इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: नागपुर में मुरली विजय और पुजारा का शतक, भारत को 107 रनों की बढ़त
रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु के लिए हालांकि, ऑल इंग्लैंड चैम्पियन से खिताब छीनना मुश्किल होगा।
सिंधु और इंग के बीच अब तक नौ मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से सात में इंग ने भारतीय खिलाड़ी को दोयम साबित किया है, वहीं सिंधु केवल दो बार ही इंग को मात दे पाईं हैं।
यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: नागपुर में मुरली विजय और पुजारा का शतक, भारत को 107 रनों की बढ़त
HIGHLIGHTS
- सिंधु हॉन्ग कॉन्ग ओपन जीती तो इस पर कब्जा जमाने वाली दूसरी महिला भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी
- फाइनल में सिंधु और इंग के बीच मुकाबला, सायना ने 2010 में जीता था हॉन्ग कॉन्ग ओपन
Source : News Nation Bureau