Advertisment

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल: भारत के लिए मुश्किल होगा टूर्नामेंट, पूल-बी में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंग्लैंड से सामना

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) की ओर से गुरुवार को जारी हुई टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक भारत अपने अभियान की शुरुआत एक दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल: भारत के लिए मुश्किल होगा टूर्नामेंट, पूल-बी में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंग्लैंड से सामना

एक दिसंबर से हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल (फाइल फोटो)

Advertisment

भुवनेश्वर में एक दिसंबर से शुरू हो रहे हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल टूर्नामेंट में भारत को पूल-बी में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और ओलंपिक की मौजूदा कांस्य पदक विजेता टीम जर्मनी के साथ रखा गया है।

ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के साथ-साथ पूल-बी में इंग्लैंड की टीम भी है। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) की ओर से गुरुवार को जारी हुई टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक भारत अपने अभियान की शुरुआत एक दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा।

भारत को अपना दूसरा मैच दो दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ और फिर चार दिसंबर को जर्मनी के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें: US Open: फेडरर को बाहर कर डेल पोट्रो सेमीफाइनल में पहुंचे, नडाल से होगी भिड़ंत

बहरहाल, पूल-ए में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना, यूरोपियन चैम्पियन नीदरलैंड, और ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बेल्जियम और स्पेन की टीम है।

टूर्नामेंट का पहला मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से ठीक पहले कलिंगा स्टेडियम में जर्मनी और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के पूल स्टेज के मैच एक से पांच दिसंबर के बीच खेले जाएंगे और इसके बाद क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले छह और सात दिसंबर को खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर गये भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की स्विमिंग पुल में डूबने से हुई मौत

इसके बाद सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

पूल ए: अर्जेंटीना, बेल्जियम, नीदरलैंड्स, स्पेन
पूल बी: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जर्मनी, इंग्लैंड

यह भी पढ़ें: म्यांमार: पीएम मोदी ने दी बहादुर शाह जफर की मजार पर श्रद्धांजलि

HIGHLIGHTS

  • हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल एक दिसंबर से भुवनेश्वर में
  • 10 दिसंबर को फाइनल, भारत पूल-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और जर्मनी के साथ
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच, फिर जर्मनी से सामना

Source : News Nation Bureau

Hockey World League Final Bhubaneswar INDIA australia
Advertisment
Advertisment
Advertisment