Advertisment

Hockey World cup: ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री

ओडिशा हॉकी विश्व कप की शुरुआत में एक माह से भी कम समय रह गया है और ऐसे में आयोजक जनता के लिए इस टूर्नामेंट की टिकट बिक्री को आसान करने का फैसला लिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Hockey World cup: ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री

Hockey World cup: ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए शुरू हुई टिकट बिक्री

Advertisment

ओडिशा में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए टिकट बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है. हॉकी इंडिया (एचआई) ने इसकी घोषणा की. हॉकी विश्व कप का आयोजन 28 नवम्बर से होगा. इस टूर्नामेंट के लिए टिकट बिक्री कलिंगा स्टेडियम के साथ-साथ भुवनेश्वर और कट्टक के कई क्षेत्रों में शुरू हो गई है. 

ओडिशा हॉकी विश्व कप की शुरुआत में एक माह से भी कम समय रह गया है और ऐसे में आयोजक जनता के लिए इस टूर्नामेंट की टिकट बिक्री को आसान करने का फैसला लिया. 

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवम्बर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 16 दिसम्बर को होगा. ऐसे में पहला मैच वर्ल्ड नम्बर-3 बेल्जियम और वर्ल्ड नम्बर-11 कनाडा के बीच खेला जाएगा.

और पढ़ें: Hockey World Cup: पाकिस्तानी कोच ने दी खिलाड़ियों को चेतावनी, कहा- भारत में खराब बर्ताव पर होगी सख्त कार्रवाई

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज 28 नवम्बर को ही वर्ल्ड नम्बर-15 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

एचआई के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा, 'विभिन्न क्षेत्रों में इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री से हॉकी प्रशंसकों को इस खेल का अनुभव देखने का मौैका मिलेगा, जिसका आयोजन कलिंगा स्टेडियम में होने जा रहा है.'

Source : IANS

fifa-world-cup kalinga stadium Hockey Men World Cup Hockey World Cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment