Hockey World Cup 2018: मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने जीत से किया आगाज

इसके दो मिनट बाद ही आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए शेन ओ डोनोगहुए की ओर से किए गए गोल को दम पर आयरलैंड ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

इसके दो मिनट बाद ही आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए शेन ओ डोनोगहुए की ओर से किए गए गोल को दम पर आयरलैंड ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Hockey World Cup 2018: मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने जीत से किया आगाज

Hockey World Cup 2018: मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने जीत से किया आगाज

मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को हॉकी विश्व कप के पूल-बी के अपने पहले मैच में जीत हासिल की. यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया. अपने चार पेनाल्टी कॉर्नर में से एक में सफलता हासिल करते हुए वर्ल्ड नम्बर-1 आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ खाता खोला. 11वें मिनट में ब्लैक गोवर्स ने आस्ट्रेलिया के लिए गोल किया. 

Advertisment

इसके दो मिनट बाद ही आस्ट्रेलिया को करारा जवाब देते हुए शेन ओ डोनोगहुए की ओर से किए गए गोल को दम पर आयरलैंड ने स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसी स्कोर पर पहले हाफ का समापन हुआ. 

दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद तीसरे ही मिनट में टिमोथी ब्रैंड (33वें मिनट) ने गोल करते हुए आयरलैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया को 2-1 की बढ़त दे दी.

और पढ़ें: Ranji Trophy, Day 3, Round up: पंजाब ने दिल्ली को हराया, हरियाणा पर असम की जीत, देखें सारे दिन का हाल 

इसके बाद आस्ट्रेलिया ने डिफेंस को मजबूत रखते हुए आयरलैंड को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 2-1 से जीत हासिल की. 

पूल-बी में अब आस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड से चार दिसम्बर को होगा, वहीं आयरलैंड की भिड़ंत उसी दिन चीन से होगी.

Source : IANS

Hockey World Cup Australia vs Ireland hockey world cup-2018 australia hockey 2018 hockey world cup
      
Advertisment