हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान को पराजित कर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में

नीदरलैंड के तीन मैचों से अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने पूल से जर्मनी के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

नीदरलैंड के तीन मैचों से अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने पूल से जर्मनी के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान को पराजित कर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में

पाकिस्तान को पराजित कर नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में

नीदरलैंड ने पूल-डी के अपने आखिरी मैच में रविवार को पाकिस्तान को 5-1 से पराजित कर यहां खेले जा रहे ओडिशा हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. नीदरलैंड के तीन मैचों से अब छह अंक हो गए हैं और वह अपने पूल से जर्मनी के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. जर्मनी की टीम तीन मैचों में नौ अंक लेकर पहले ही अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. 

Advertisment

वहीं, इसी पूल से पाकिस्तान और मलेशिया दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल के दौड़ से बाहर हो चुकी है. मलेशिया और पाकिस्तान के तीन-तीन मैचों में एक-एक अंक रहा. 

यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड की टीम पहले हाफ में 2-1 से आगे थी. टीम के लिए थिएरी ब्रिंकमैन ने सातवें और वेलेंटिन वेर्गा ने 27वें मिनट में गोल दागे. 

नीदरलैंड ने दूसरे हाफ में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जहां उसने तीन गोल किए. टीम के लिए ये गोल बॉब वूगड ने 37वें, जॉरिट क्रून ने 47वें और मिंक वेन डेर वीर्डेन ने 59वें मिनट में किए. 

और पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जीतू फौजी, खुद को बताया निर्दोष

पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल उमर भट्ट ने नौंवे मिनट में किया. 

Source : News Nation Bureau

Sports Hockey World Cup FIH Mens Hockey World Cup hockey world cup-2018 Hockey World Cup 2018 live scoreboard Odisha World Cup
      
Advertisment