Hockey World Cup 2018: कनाडा पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल्स की राह तय करेगा भारत

Hockey World Cup 2018: कनाडा (Canada) और दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में एक एक अंक है लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कनाडा (Canada) तीसरे स्थान पर है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Hockey World Cup 2018: कनाडा पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल्स की राह तय करेगा भारत

Hockey WC: कनाडा पर जीत के साथ क्वार्टर फाइनल्स की राह तय करेगा भारत

ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप में शानदार शुरूआत करने के बावजूद मेजबान भारत (INDIA) को आज (शुक्रवार) पूल सी के आखिरी मैच में शनिवार को कनाडा (Canada) को हराकर पुरूष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगा. दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत (INDIA) पूल सी में चार अंक लेकर शीर्ष पर है. वहीं ओलिंपिक (Olympic) रजत पदक विजेता बेल्जियम (Belzium) के भी चार अंक है लेकिन भारत (INDIA) का गोल औसत बेहतर है.

Advertisment

भारत (INDIA) का गोल औसत प्लस पांच है जबकि बेल्जियम (Belzium) का प्लस एक है. कनाडा (Canada) और दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में एक-एक अंक है लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कनाडा (Canada) तीसरे स्थान पर है.  भारत (INDIA) ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया और बेल्जियम (Belzium) से 2-2 से ड्रा खेला. कनाडा (Canada) को बेल्जियम (Belzium) ने 2-1 से हराया और कनाडा (Canada) ने दक्षिण अफ्रीका से 1-1 से ड्रा खेला.

पूल में अभी भी सभी टीमों के लिये दरवाजे खुले हैं लिहाजा मेजबान टीम कोई कोताही नहीं बरतते हुए जीत दर्ज करके सीधे अंतिम आठ में पहुंचना चाहेगी. दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें दूसरे पूल की दूसरी तीसरी टीमों से क्रासओवर खेलेंगी जिससे क्वार्टर फाइनल के बाकी चार स्थान तय होंगे.

और पढ़ें: Hockey World Cup 2018: फ्रांस ने ओलिम्पिक विजेता अर्जेंटीना को 5-3 से हराया

रिकार्ड और फार्म को देखते हुए भारत (INDIA) का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन गुरूवार को दुनिया की 20वें नंबर की टीम फ्रांस ने ओलिंपिक (Olympic) चैम्पियन अर्जेंटीना को पूल ए के मुकाबले में हरा दिया लिहाजा आधुनिक हॉकी में कुछ भी संभव है.

भारतीय टीम रियो ओलिंपिक (Olympic) 2016 का पूल मैच नहीं भूली होगी जिसमें कनाडा (Canada) ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ड्रा खेला था. इसके अलावा लंदन में पिछले साल हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में कनाडा (Canada) ने भारत (INDIA) को 3-2 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया था.

कनाडा (Canada) के खिलाफ भारत (INDIA) ने 2013 से अब तक पांच मैच खेले, तीन जीते, एक हारा और एक ड्रा रहा. कनाडा (Canada) ने वैसे पहले मैच में बेल्जियम (Belzium) को जीत के लिये नाकों चने चबवा दिये थे. भारतीय फारवर्ड पंक्ति मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह , आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय मिडफील्ड ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन डिफेंस को अधिक चौकस होने की जरूरत है.

और पढ़ें: Hockey World Cup 2018 : रोमांचक मैच में जर्मनी ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया 

आखिरी क्षणों में गोल गंवाने की आदत से भी भारत (INDIA) को पार पाना होगा. बेल्जियम (Belzium) के खिलाफ आखिरी चार मिनट में गोल गंवाने के कारण भारत (INDIA) को ड्रा खेलने पर मजबूर होना पड़ा. चोट के बाद वापसी करने वाले पी आर श्रीजेश पुराने फार्म में नहीं लग रहे हैं.

भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘पिछली नाकामियां सबक होती है जिससे हम वर्तमान को बेहतर बनाते हैं. वर्तमान कनाडा (Canada) के खिलाफ मैच है जिससे पूल में हमारा भाग्य तय होगा. मैं हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल या रियो ओलिंपिक (Olympic) के बारे में नहीं सोच रहा.’

और पढ़ें: IND vs AUS: इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले 9वें भारतीय गेंदबाज बनें

उन्होंने कहा ,‘कनाडा (Canada) के सामने हमें मौकों के लिये इंतजार करना होगा. हम आक्रामक हॉकी ही खेलेंगे जो हमारी आदत बन चुकी है. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.’
पूल सी के अन्य मैच में बेल्जियम (Belzium) का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

Source : News Nation Bureau

manpreet singh hockey world cup-2018 India vs Canada Harendra Singh
      
Advertisment