Hockey World Cup 2018: हॉकी विश्व कप का रंगारंग आगाज, एआर रहमान के 'जय हिंद जय इंडिया' से झूम उठा स्टेडियम

पुरुष हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमानने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया.

पुरुष हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमानने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Hockey World Cup 2018: हॉकी विश्व कप का रंगारंग आगाज, एआर रहमान के 'जय हिंद जय इंडिया' से झूम उठा स्टेडियम

अभिनेता शाहरुख खान और एआर रहमान (फोटो-ANI)

कलिंगा स्टेडियम में पुरुष हॉकी विश्वकप के उद्घाटन समारोह का रंगारंग आगाज़ हुआ. ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान, अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी परफॉर्मन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. संगीतकार रहमान ने अपने ग्रुप के साथ झिलमिल लाइट के बीच 'जय हिंद हिंद जय इंडिया' गीत गाकर उद्घाटन समारोह की शुरुआत की. इसके बाद मेजबान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंच पर आकर हॉकी विश्वकप के उद्घाटन का आधिकारिक ऐलान किया. 

Advertisment

विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा ने समारोह के इतने बड़े स्तर पर आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पूरे प्रदेश को धन्यवाद दिया. 

सभी टीमों के कप्तान बारी-बारी से मंच पर आए. इन सभी के साथ एक-एक आदिवासी बच्चा भी था जिसके हाथ में हॉकी स्टिक थी. कप्तानों के बाद शाहरुख खान मंच पर पधारे. किंग खान ने सभी 16 टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में अपनी हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' का फेमस डायलॉग बोला, 'ये 70 मिनट आपकी जिंदगी के सबसे खास पल हैं और इन्हें आपसे कोई नहीं छीन सकता है.' उनके इस डायलॉग के साथ ही समारोह में मौजूद दर्शक 'चक दे' का नारा लगाने लगे.

और पढ़ें: BCCI: कोच रमेश पवार पर भड़की मिताली राज, कहा किया गया अपमानित, एडुलजी पर भी साधा निशाना

शाहरुख के संबोधन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने लगभग 1000 डांसर के साथ 'धरती का गीत' नृत्य नाटिका पेश की.  माधुरी और डांसरों के साथ ओडिशा के आदिवासियों की संस्कृति को भी दर्शाया गया जिसमें करीब 800 स्कूली बच्चे नजर आए. आखिर में रहमान ने विश्वकप थीम सॉन्ग 'जय-हिंद हिंद जय इंडिया' के गाने के साथ समारोह का समापन किया.

Source : IANS

shahrukh khan Madhuri Dixit hockey world cup-2018 hockey world cup opening ceremony
      
Advertisment