Hockey World Cup 2018: आस्ट्रेलिया ने चीन को 11-0 से रौंद क्वार्टर फाइनल्स में बनाई जगह

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए ब्लैक गोवर्स ने हैट्रिक लगाई. उन्होंने नौवें, 19वें और 34वें मिनट में तीन गोल किए. इसके अलावा, टिम ब्रैंड ने दो गोल किए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Hockey World Cup 2018: आस्ट्रेलिया ने चीन को 11-0 से रौंद क्वार्टर फाइनल्स में बनाई जगह

Hockey World Cup: आस्ट्रेलिया ने चीन को 11-0 से रौंद QF में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) हॉकी टीम ने यहां शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम खेले गए ओडिशा हॉकी विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में चीन को 11-0 से हरा दिया. पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल कर चुकी वर्ल्ड नम्बर-1 और मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने किसी भी प्रकार से शुक्रवार को पूल-बी में खेले गए अपने एकतरफा मैच में चीन पर रहम नहीं दिखाया.

Advertisment

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए ब्लैक गोवर्स ने हैट्रिक लगाई. उन्होंने नौवें, 19वें और 34वें मिनट में तीन गोल किए. इसके अलावा, टिम ब्रैंड ने दो गोल किए. उन्होंने ये गोल 33वें और 55वें मिनट में गोल किए.

और पढ़ें: Hockey World Cup, IND vs BEL: बेल्जियम के साथ ड्रा खेल ग्रुप में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम 

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए एरान जालेस्की, टॉम क्रेग, जेज हेवर्ड, जैक वैटन, टिम ब्रैंड, डेसन वूथरस्पून और फ्लिन ओगल्वी ने एक-एक गोल किए.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले हाफ में ही छह गोल दागकर चीन के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल कर ली. चीन को गोल का एक भी मौका न देते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले हाफ के समापन तक 6-0 की बढ़त बना ली थी.

और पढ़ें: IND vs BEL Hockey World Cup : बेल्जियम ने भारत को 2-2 से ड्रॉ पर रोका, वरुण कुमार को मैन ऑफ द मैच 

इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने दूसरे हाफ में भी अपने गोल का सिलसिला जारी रखा. उसने दूसरे हाफ में चार और गोल किए. यह इस टूर्नामेंट में किसी टीम की स्कोर के मामले में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले नीदरलैंड्स ने मलेशिया को 7-0 से हराया था.

Source : IANS

Odisha hockey kalinga stadium hockey world cup-2018 Hockey england vs ireland Australia vs China
      
Advertisment