logo-image

गोल्ड जीतने वाले हॉकी प्लेयर्स को मिलेगी मामूली प्राइज मनी, रकम कर देगी हैरान

Hockey Prize Money : जापान को हराकर भारत ने एशियन गेम्स 2023 के मेन्स हॉकी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. इसके बाद फेडरेशन ने प्लेयर्स के लिए ईनाम का ऐलान कर दिया है...

Updated on: 06 Oct 2023, 11:54 PM

नई दिल्ली:

Hockey Prize Money : एशियन गेम्स में भारत रोज इतिहास के पन्नों पर नया अध्याय लिख रहा है. शुक्रवार को भारतीय मेन्स हॉकी टीम ने जापान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है. भारत का ये एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड है. लेकिन क्या आप जानते हैं की एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले इन हॉकी प्लेयर्स को ईनाम के तौर पर कितने पैसे मिलने वाले हैं? आइए हम बताते हैं कि इन्हें प्राइज मनी में कितने पैसे मिलेंगे...

हॉकी में गोल्ड जीतने वाले प्लेयर्स को कितने पैसे मिलेंगे?

एशिन गेम्स 2023 में भारतीय मेन्स टीम ने जापान को फाइनल में 5-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपन नाम कर लिया है. इस जीत के बाद ऐलान किया गया है कि गोल्ड जीतने वाले हर खिलाड़ी को 5 लाख रुपये में ईनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा टीम के सभी सपोर्ट स्टाफ को 2.5 लाख रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलेंगे. बताते चलें, भारतीय मेन्स टीम ने एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड जीता है. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

ये भी पढ़ें : कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे INDvsAFG फाइनल मैच, दांव पर गोल्ड मेडल

कुछ इस अंदाज में भारत ने जीता गोल्ड

दूसरे क्वार्टर के 25वें मिनट में मनदीप सिंह ने पहला गोल दागा और भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली.

तीसरे क्वार्टर में मुकाबले के 32वें मिनट पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दूसरा गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई.

अमित रोहिदास ने तीसरा गोल कर भारत की बढ़त को 3-0 तक पहुंचाया. 

अभिषेक नायर ने चौथे क्वार्टर में गोल दागकर भारत को 4-0 की बढ़त तक पहुंचाया.

इसके कुछ मिनट बाद जापान ने अपना खाता खोला और पहला गोल दागा.

मैच खत्म होने से एक मिनट पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके 5-1 से फाइनल मैच को जीत लिया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है.