Advertisment

वेबसाइट बनाने के लिये सदस्य इकाइयों की वित्तीय मदद करेगा हॉकी इंडिया

राज्य इकाईयों को अपनी वेबसाइट बनाने को प्रोत्साहित करने के लिये हॉकी इंडिया ने अपनी प्रत्येक स्थायी सदस्य संस्था को एक लाख रूपये की सालाना वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
hockey india

हॉकी इंडिया( Photo Credit : https://twitter.com/TheHockeyIndia)

Advertisment

राज्य इकाईयों को अपनी वेबसाइट बनाने को प्रोत्साहित करने के लिये हॉकी इंडिया ने अपनी प्रत्येक स्थायी सदस्य संस्था को एक लाख रूपये की सालाना वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है. हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोम्बाम ने मंगलवार को अपनी सदस्य इकाईयों को पत्र में लिखा कि यह अनुदान चार बराबर 25-25 हजार रूपये की किस्त में प्रत्येक तिमाही दिया जायेगा. निगोम्बाम ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘हमारी राज्य सदस्य इकाईयों को यह सुनिश्चित करना अहम है कि सूचना साझा की जाये और इसे सार्वजनिक होना चाहिए.’’

ये भी पढ़ें- डैरेन सैमी को 'कालू' कहकर बुलाते थे इशांत शर्मा, कैरेबियाई खिलाड़ी को अब मालूम चला मतलब

उन्होंने लिखा, ‘‘अपडेट की हुई वेबसाइट की महत्ता को देखते हुए हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने प्रत्येक राज्य सदस्य इकाई को इसमें मदद करने के लिये सालाना रूप से एक लाख रूपये का अनुदान मुहैया कराने का फैसला किया.’’ निगोम्बाम ने लिखा, ‘‘यह अनुदान उन योग्य स्थायी राज्य सदस्य इकाई को 25-25 हजार रूपये के हिसाब से साल में चार बार (तीन तीन महीने बाद) दिया जायेगा जिनकी वेबसाइट काम कर रही है और उसमें उनसे संबंधित जानकारी है और साथ ही वह नियमित आधार पर अपडेट भी होती है.’’

Source : Bhasha

Sports News Indian Hockey Team Hockey hockey india Hockey news
Advertisment
Advertisment
Advertisment