हॉकी : ओलंपिक क्वालीफायर में आज रूस से भिड़ेगा भारत

भारत की पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में अपने से नीचे रैंकिंग वाली रूसी टीम के साथ ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए टिकट बुक करने से दो मैच दूर है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
हॉकी : ओलंपिक क्वालीफायर में आज रूस से भिड़ेगा भारत

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत की पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में अपने से नीचे रैंकिंग वाली रूसी टीम के साथ ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम टोक्यो में अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए टिकट बुक करने से दो मैच दूर है. मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष टीम को 22वीं रैंक्ड रूसी टीम के खिलाफ संभावित विजेता माना जा रहा है. भारतीय टीम की पांचवीं रैंक है.

Advertisment

कोच ग्राहम रीड ने हालांकि कहा है कि वह रूसी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे क्योंकि एक मैच में खराब खेल भारत के ओलंपिक खेलने के सपने को तोड़ सकता है. भारत के लिए मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय और सिमरनजीत सिंह अग्रिम पंक्ति में अहम भूमिका अदा करेंगे.

यह भी पढ़ेंः ISL- 6 : आज अपने घर में एफसी गोवा से भिड़ेंगे हाईलैंर्ड्स

ड्रैक फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह और बीरेंद्र लाकरा बैकलाइन में अपनी भूमिका के साथ न्याय करेंगे जबकि मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत के अलावा विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा और हार्दिक सिंह पर जिम्मेदारी होगी. गोलकीपर के तौर पर अनुभवी पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश पोस्ट की रक्षा करेंगे.

Hockey russia Olympic
      
Advertisment