हॉकी इंडिया ने लॉन्च की पुरुष व महिला टीम की नई जर्सी

मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली पुरुष हॉकी टीम अब छह जून से भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी.

मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली पुरुष हॉकी टीम अब छह जून से भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
हॉकी इंडिया ने लॉन्च की पुरुष व महिला टीम की नई जर्सी

image courtesy- ians

हॉकी इंडिया (एचआई) ने भारतीय पुरुष व महिला सीनियर हॉकी टीमों की नई आधिकारिक जर्सी को शुक्रवार को यहां लांच की. भारतीय टीम की यह जर्सी इस महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से पहले की गई है. मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली पुरुष हॉकी टीम अब छह जून से भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी.

Advertisment

वहीं, रानी रामपाल की कप्तानी वाली महिला सीनियर टीम 15 जून से हिरोशिमा में होने वाली एफआईएच वूमेंस सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ खेलने उतरेगी. टीम की इस नई जर्सी में बाजू और कंधे पर तिरंगा बना हुआ है.

Source : IANS

Indian Hockey Team hockey india manpreet singh Hockey news Hockey indian hockey jersey
      
Advertisment