New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/01/hockey-india-ians-98.jpg)
image courtesy- ians
हॉकी इंडिया (एचआई) ने भारतीय पुरुष व महिला सीनियर हॉकी टीमों की नई आधिकारिक जर्सी को शुक्रवार को यहां लांच की. भारतीय टीम की यह जर्सी इस महीने होने वाले टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से पहले की गई है. मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली पुरुष हॉकी टीम अब छह जून से भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी.
Advertisment
वहीं, रानी रामपाल की कप्तानी वाली महिला सीनियर टीम 15 जून से हिरोशिमा में होने वाली एफआईएच वूमेंस सीरीज फाइनल्स में नई जर्सी के साथ खेलने उतरेगी. टीम की इस नई जर्सी में बाजू और कंधे पर तिरंगा बना हुआ है.
Source : IANS