कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 25 लाख रुपये दान करेगा हॉकी इंडिया

खेल वायरस हाकी इंडिया योगदान

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
hockey india

हॉकी इंडिया( Photo Credit : https://twitter.com/TheHockeyIndia)

हॉकी इंडिया ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान करने का फैसला किया. हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये विशेष आपात कोष की घोषणा की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: इंग्लैंड क्रिकेट ने की 571 करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा

मुश्किल समय में एकजुट होने का समय

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस मुश्किल घड़ी में इस संकट से लड़ने के लिये एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का समय है. हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये के योगदान का सर्वसम्म्त फैसला किया है.’’

ये भी पढ़ें- बिना विदेशी खिलाड़ियों के ही IPL खेलने के लिए तैयार राजस्थान रॉयल्स

हॉकी से प्यार करते हैं देशवासी

उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी को हमेशा इस देश के लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिये अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं.’’

Source : Bhasha

Sports News donation to fight corona virus corona-virus hockey india Hockey news
      
Advertisment