सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे
एकनाथ शिंदे ने लाचारी में 'जय गुजरात' के नारे लगाए : भाई जगताप
बर्मिंघम टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 407 रन पर आउट, सिराज ने झटके छह विकेट
एनसी क्लासिक 2025 में 90 मीटर थ्रो की संभावना : जूलियस येगो
हम रावण को नहीं भूले, आतंकियों को कैसे भूल सकते: सुधीर मुनगंटीवार
कंगना रनौत का ट्रोलर्स को जवाब, बोलीं - 'बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन...'
मनोलो मार्केज को हटाने के बाद एआईएफएफ ने नए हेड कोच के लिए आवेदन आमंत्रित किया
फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी करेंगे अर्जेंटीना दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी नई गति

हिमा दास ने पोलैंड एथलेटिक्स में जीता गोल्ड, महज इतने सेकेंड में जीती रेस

हिमा दास (Hima Das) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता.

हिमा दास (Hima Das) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
हिमा दास ने पोलैंड एथलेटिक्स में जीता गोल्ड, महज इतने सेकेंड में जीती रेस

हिमा दास ने पोलैंड में जीता गोल्ड, महज इतने सेकेंड में जीती रेस

जकार्ता एशियाई खेलों (Jakarta Asian Games) की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली भारत की फर्राटा धावक हिमा दास (Hima Das) ने पोलैंड के पोन्जान एथलेटिक्स ग्रां प्री-2019 (Poznan Athletics Grand Prix) के 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम कर लिया है. हिमा दास (Hima Das) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता.

Advertisment

उनके अलावा भारत की ही वीके विस्माया ने 23.75 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया.

और पढ़ें:  World Cup, PAK vs BAN Live: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, उम्मीदें बरकरार

हिमा दास (Hima Das) की इस उपलब्धि पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने अपने राज्य की इस खिलाड़ी को बधाई दी है.

सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने ट्विटर पर लिखा, 'पोन्जान एथलेटिक्स ग्रां प्री-2019 (Poznan Athletics Grand Prix) के 200 मीटर में स्वर्ण पदक (Gold Medal) पर असम की शानदार स्प्रिंट धाविका हिमा दास (Hima Das) को बधाई. भविष्य के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.'

और पढ़ें: World Cup: ऑस्ट्रेलिया को लगा जबरदस्त झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

हिमा दास (Hima Das) ने सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) के इस बधाई संदेश पर उन्हें धन्यवाद दिया है.

Source : IANS

Hima Das Poznan Athletics Grand Prix vk vismaya tejinderpal singh toor muhammed anas
      
Advertisment