हिमा दास का शानदार प्रदर्शन जारी, 2 हफ्ते में जीता तीसरा Gold Medal

हिमा ने यहां क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हिमा दास का शानदार प्रदर्शन जारी, 2 हफ्ते में जीता तीसरा Gold Medal

हिमा दास (Social Media)

भारत की शीर्ष महिला धावक हिमा दास (Hima Das) ने दो सप्ताह के भीतर तीसरा स्वर्ण पदक जीता है. हिमा ने यहां क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारतीय धावक ने शनिवार को हुई इस रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया और पहले पायदान पर रही.  इस बीच, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में सोना जीता. उन्होंने अपनी रेस 45.21 सेकेंड में पूरी की.

Advertisment

हिमा ने दो जुलाई को साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय निकालर सोना जीता था. यह रेस पोलैंड में हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के तहत हुई थी.  इसके बाद, उन्होंने जुलाई आठ को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है जो उन्होंने पिछले साल बनाया था.  हिमा मौजूदा विश्व जूनियर चैम्पियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं. एम पी जबीर ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता जबकि जितिन पाल को कांस्य पदक मिला. महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की पी सरिताबेन, सोनिया बैस्या और आर विद्या ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

Hima Das Czech Republic Women Runner Mohammed Anas Gold Medal Poznan Athletics Kunto Athletics Tournament Grand Prix Kladno Memorial Athletics Indian Woman Runner
      
Advertisment