/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/14/himadas-23.jpg)
हिमा दास (Social Media)
भारत की शीर्ष महिला धावक हिमा दास (Hima Das) ने दो सप्ताह के भीतर तीसरा स्वर्ण पदक जीता है. हिमा ने यहां क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भारतीय धावक ने शनिवार को हुई इस रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया और पहले पायदान पर रही. इस बीच, नेशनल रिकॉर्ड होल्डर मोहम्मद अनस ने भी 400 मीटर में सोना जीता. उन्होंने अपनी रेस 45.21 सेकेंड में पूरी की.
हिमा ने दो जुलाई को साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय निकालर सोना जीता था. यह रेस पोलैंड में हुई पोजनान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स के तहत हुई थी. इसके बाद, उन्होंने जुलाई आठ को पोलैंड में हुए कुंटो एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर की रेस में 23.97 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
Many congratulations to @HimaDas8 for winning the gold🥇in 200m at #KladnoAthleticsMeet in 23.43 secs.
— SAIMedia (@Media_SAI) July 14, 2019
👉🏻@muhammedanasyah won the 400m in a national record time of 45.21 secs.
👉🏻#VKVismaya won gold in women’s 400m.#TOPSAthlete@KirenRijiju@afiindia#Athletics#KheloIndia🇮🇳 pic.twitter.com/knnDg0IWXF
वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकेंड है जो उन्होंने पिछले साल बनाया था. हिमा मौजूदा विश्व जूनियर चैम्पियन और 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं. एम पी जबीर ने पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता जबकि जितिन पाल को कांस्य पदक मिला. महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में भारत की पी सरिताबेन, सोनिया बैस्या और आर विद्या ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.