Asian Hockey Championship Trophy: हरमनप्रीत की हैट्रिक से सेमीफाइनल में भारत, दक्षिण कोरिया को दी 4-1 से मात

हरमनप्रीत ने पांचवें मिनट में ही गोल दागकर भारतीय टीम का खाता खोला. इसके बाद, 10वें मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asian Hockey Championship Trophy: हरमनप्रीत की हैट्रिक से सेमीफाइनल में भारत, दक्षिण कोरिया को दी 4-1 से मात

हरमनप्रीत सिंह (Source- Hockey India twitter)

हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी. इस हार के कारण दक्षिण कोरिया की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. 

Advertisment

हरमनप्रीत ने पांचवें मिनट में ही गोल दागकर भारतीय टीम का खाता खोला. इसके बाद, 10वें मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया. 

इस बीच, ली सेयुंग-2 ने अपनी टीम के लिए 20वें मिनट में गोल किया और टीम का खाता खोला. 

और पढ़ें: World Wrestling Championship: रितु फोगाट कांस्य से चूकीं, साक्षी मलिक और पूजा रेपचेज में

इसके बाद, दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा. 47वें मिनट और 59वें मिनट में हरमनप्रीत ने दो गोल करने के साथ अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत को इस मैच में 4-1 से जीत दिलाई. भारतीय टीम अब 27 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी.

Source : IANS

INDIA Asian Champions Trophy Hockey South Korea
      
Advertisment