/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/20/86-Hockey.jpg)
हीरो हॉकी एशिया कप : भारत ने मलेशिया को 6-2 से हराया
हीरो हॉकी एशिया कप 2017 में सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में आज भारत ने मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हरा दिया। ढाका में खेले गए इस मैच के शुरुआत से ही भारतीय टीम मलेशिया पर हावी नजर आई।
भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने 15वें मिनट, एसके उथप्पा ने 24वें मिनट, गुरजंत सिंह ने 33वें, एस वी सुनील और सरदार सिंह ने 60वें मिनट में गोल किए। मलेशिया की ओर से रजी रहीम ने 50वें मिनट और रमजान रोसली ने 59वें मिनट में गोल दागे।
FT! India put forth a towering performance to blaze past Malaysia in the Super 4s clash of the #HeroAsiaCup 2017 (Men) on 19th Oct.#INDvMASpic.twitter.com/uze80H1fi5
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 19, 2017
यह भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर यूसुफ पठान ने जवानों को खिलाई मिठाई, सोशल मीडिया ने जमकर की तारीफ
भारत ने इस जीत से अजलान शाह कप और हॉकी वर्ल्ड लीग में मलेशिया के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया। भारतीय टीम 4 अंकों के साथ अब अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। मलेशिया इतने ही मैचों में 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
मलेशिया एशिया कप के फाइनल में अबतक कभी नहीं पहुंचा है, जबकि भारत दो बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीत चुका है। भारत का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा जिसे भारतीय टीम ने पूल स्टेज में 3-1 से हराया था।
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग : वनडे में भारत को पछाड़ शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका
Source : News Nation Bureau