उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

Mike Tyson: ऐतिहासिक मैच हारने के बाद भी माइक टायसन पर पैसों की बारिश, जानें कितने करोड़ मिले?

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन ने 2 दशकों बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की. जहां हारने के बावजूद उनपर पैसों की बारिश हुई.

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन ने 2 दशकों बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की. जहां हारने के बावजूद उनपर पैसों की बारिश हुई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
mike-tyson-slap-jake-paul fight

mike-tyson-slap-jake-paul fight

Mike Tyson vs Jake Paul Fight: पूर्व हैवीवेट चैंपियन बॉक्सर माइक टायसन ने 2 दशकों बाद बॉक्सिंग रिंग में वापसी की. 58 साल के टायसन का सामना 27 साल के जेक पॉल के बीच अब तक का सबसे बड़ा बॉक्सिंग मैच खेला गया. मगर टायसन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, हारने के बाद भी हैवीवेट मुक्केबाज माइक टायसन पर पैसों की बारिश हुई और उन्हें 168 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Advertisment

8वें राउंड तक डटे रहे टायसन

माइक टायसन और जेक पॉल के बीच हुए ऐतिहासिक मुकाबले ने फैंस को खूब रोमांचित किया. 58 साल के माइक टायसन को रोमांचक मुकाबले में उनसे आधी उम्र के बॉक्सर जेक पॉल ने हरा दिया. हालांकि, इस उम्र में भी टायसन के जोश ने सभी का दिल जीता, क्योंकि वह 8वें राउंड तक डटे रहे. 

इस मैच की खास बात ये रही कि पॉल विपक्षी मुक्केबाजों को नॉकआउट करने के लिए काफी मशहूर हैं लेकिन वो टायसन को हिला भी नहीं पाए और वो आठवें राउंड तक लड़ते रहे. पॉल ने 8 राउंड के बाद 78 अंक हासिल किए जबकि टायसन को 74 पॉइंट मिले. नतीजन, 27 साल के पॉल ने टायसन को हरा दिया. 

जेक पॉल हिसाब किया बराबर

यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन को हराकर अपना परचम लहराया है. आपको बता दें, गुरुवार को जब दोनों मुक्केबाजों का वजन मापा जा रहा था, तब उकसाने पर टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ लगा दिया था. लेकिन असली बाउट में पॉल ने टायसन को हराकर अपना वो हिसाब चुकता कर लिया है.

हारने के बाद भी टायसन को मिलेंगे 168 करोड़ रुपये

सदी के सबसे बड़े बॉक्सिंग मैच में 2 दशक के बाद बॉक्सिंग रिंग में लौटे माइक टायसन को हार मिली. हालांकि, इस हार के बाद भी उन्हें ईनाम के तौर पर एक बड़ी राशि मिलने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें, तो माइक टायसन को 20 मिलियन यूएस डॉलर ( करीब168 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, फाइट को जीतने पर करीब 40 मिलियन डॉलर (करीब 337 करोड़ रुपये) मिलेंगे.

रिंग में क्यों लौटे टायसन?

माइक टायसन साल 1986 में 20 साल और चार महीने की उम्र में इतिहास में सबसे कम उम्र के हैवीवेट चैंपियन बने थे. उन्होंने केविन मैकब्राइड से हारने के बाद 2005 में रिटायरमेंट ले लिया था. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 19 साल बाद 58 साल की उम्र में टायसन ने रिंग में वापसी क्यों की?

इसका जवाब है- पैसा... पैसा... रिपोर्ट्स की मानें तो, माइक टायसन को इस एक मैच के लिए 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 168 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. जेक पॉल को कथित तौर पर इसका दोगुना यानी 40 मिलियन डॉलर यानी 338 करोड़ रुपये के करीब दिए जाने वाले हैं.

sports news in hindi cricket news in hindi mike tyson Boxer Jake Paul
      
Advertisment