logo-image

Happy Birthday Geeta Phogat: कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी

भारत की पहलवान गीता पोगाट का आज जन्मदिन हैं और वो 32 साल की हो गई हैं. गीता का जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के भिलाई में हुआ था.

Updated on: 15 Dec 2020, 11:17 AM

नई दिल्ली:

 Happy Birthday Geeta Phogat: भारत की पहलवान गीता पोगाट का आज जन्मदिन हैं और वो 32 साल की हो गई हैं. गीता का जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के भिलाई में हुआ था. गीता के पिता महावीर फोगाट एक रेसलर थे और बचपन से ही गीता को कुश्ती के गुर सिखा रहे थे. गीता ने भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किया और कई सारे मेडल अपने नाम किए. गीता ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड, 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, एशियन गेम्स 2012 और 2015 में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @geetaphogat

 

बॉलीवुड की फिल्म दंगल गीता फोगाट पर बनीं थी जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था. गीता फोगाट ने साल 2010 में दिल्ली में हुए कॉम्नवेल्थ गेम्स में गीता ने ना सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि भारत की पहली महिला बनी जिन्होंने कॉमनवेल्थमें ये कारनामा किया हो. गीता फोगाट रेसलिंग के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित रहती हैं और सयम सयम पर कुछ वीडियो को पोस्ट करती रहती हैं. गीता को टीवी शो पर भी देखा गया है साल 2017 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में उन्होंने हिस्सा लिया था, बिग बॉस में अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए आई थी. साल 2019 में नच बलिए कार्यक्रम में अपनी बहन बबीता को उन्होंने सपोर्ट किया था. गीता ने अपने साथी रेसलर पवन कुमार से शादी की और गीता ने साल 2019 दिसंबर को एक बच्चे को जन्म दिया था

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @geetaphogat

 

 

कुछ वक्त पहले गीता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गीता ने एक सांप को पकड़ा था. 30 सेकेंड्स के वीडियो में देखा जा रहा है कि गीता ने सांप को पकड़ लिया है और वो काफी खुश हो रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप ज्यादा कोई हरकत नहीं कर रहा था लेकिन गीता की ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही है. . गीता को उनके जन्मदिन पर हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @geetaphogat