Advertisment

स्विस ओपन बैडमिंटन: सौरभ वर्मा को मात देकर गुरुसाई दत्त ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुसाई दत्त ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
स्विस ओपन बैडमिंटन: सौरभ वर्मा को मात देकर गुरुसाई दत्त ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुसाई दत्त (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुरुसाई दत्त ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-233 गुरुसाई दत्त ने हमवतन सौरभ वर्मा को मात दी।

गुरुसाई दत्त ने वर्ल्ड नम्बर-64 सौरभ को 40 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

इस जीत के साथ ही गुरुसाई दत्त ने सौरभ के खिलाफ खेले गए करियर के पांच मुकाबलों के स्कोर में 3-2 से बढ़त हासिल कर ली है।

क्वार्टर फाइऩल में गुरुसाई दत्त का सामना थाईलैंड के खिलाड़ी केंटाफोन वांगचारोएन का सामना होगा।

और पढ़ें: सीरिया के पूर्वी घौता में 48 घंटों में 250 की मौत: मानवाधिकार समूह

Source : IANS

News in Hindi quarter finals GuruSai Dutt gurusai dutt beat saurabh verma Saurabh Verma Swiss Open
Advertisment
Advertisment
Advertisment