ओलम्पिक से पहले सही रास्ते पर है भारतीय महिला हॉकी टीम: गुरजीत कौर

भारतीय महिला हॉकी टीम इस समय मुख्य कोच शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है.

भारतीय महिला हॉकी टीम इस समय मुख्य कोच शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Indian Women Hockey Team, gurjeet kaur

गुरजीत कौर( Photo Credit : http://iansphoto.in/)

भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य और ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर ने कहा है कि टीम में काफी सुधार हुआ है और ओलम्पिक से पहले टीम सही समय पर शीर्ष की तरफ बढ़ रही है. टीम इस समय मुख्य कोच शुअर्ड मरेन के मार्गदर्शन में बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रही है. गुरजीत ने कहा, "हमारे टूर और मैच इस तरह से प्लान किए जा रहे हैं कि हम सही समय पर शीर्ष की तरफ बढ़ रहे हैं और हमारे प्रदर्शन में अच्छा सुधार हो रहा है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- Women T20 World Cup: टीम इंडिया से मिली शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड निराश, बताई हार की मुख्य वजह

कोचिंग स्टाफ के पैमाने को हासिल करने की कोशिश जारी

उन्होंने कहा, "हमने जिस तरह से न्यूजीलैंड में प्रदर्शन किया, उससे हम अपने प्रदर्शन में सुधार महसूस कर सकते हैं. खासकर 2018 के प्रदर्शन की तुलना में जब हमने न्यूजीलैंड का दौरा किया था. तब गोल का अंतर काफी होता था लेकिन इस बार एक पर आ गया था. कोचिंग स्टाफ ने हमारे लिए जो पैमाने तय किए हैं, हम उन्हें हासिल करने की कोशिश में लगे हैं. मुझे लगता है कि हम सही रास्ते पर हैं."

Source : IANS

Sports News tokyo-olympics-2020 Indian Women Hockey Team tokyo-olympics gurjeet kaur Hockey news
Advertisment