हिमा दास के नाम होगी एक और उपलब्धि, एशियन गेम्स में भी मिलेगा गोल्ड

पिछले साल हुए 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की मिक्सड रिले टीम के पदक का रंग बदलना लगभग तय है.

author-image
vineet kumar1
New Update
हिमा दास के नाम होगी एक और उपलब्धि, एशियन गेम्स में भी मिलेगा गोल्ड

हिमा दास के नाम होगी एक और उपलब्धि, एशियन गेम्स में भी मिलेगा गोल्ड

पिछले साल हुए 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की मिक्सड रिले टीम के पदक का रंग बदलना लगभग तय है. बहरीन ने 2018 में जकार्ता में हुए खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने उसके एक धावक ओलूवाकेमी अडेकोया को चार साल के लिए बैन कर दिया है और 24 अगस्त से 26 नवंबर 2018 के बीच निकले सभी रिजल्ट को अयोग्य घोषित करने का निर्णय लिया है. 

Advertisment

मिक्सड टीम रिले का फाइनल 28 अगस्त को इंडोनेशिया के जकार्ता में हुआ था.

और पढ़ें: BCCI ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया बड़ा झटका, इस बात की अनुमति देने से किया इंकार

बहरीन की टीम ने 3:11:89 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला पायदान हासिल किया था. दूसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम ने 3:15:71 सेकेंड में रेस पूरी की थी. हिमा दास, मोहम्मद अनस, एम.आर पूवाम्मा और अरोकिया राजीव भारतीय टीम का हिस्सा थीं.

और पढ़ें: विश्व कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत पर इयोन मोर्गन ने कही बड़ी बात, बताया क्यों नहीं आती नींद

रेस के बार भारत ने एक शिकायत भी दर्ज कराई थी कि बहरीन की एक स्प्रिंटर ने रेस के दौरान हिमा की राह में बाधा डाली थी. हालांकि, भारत की अपील को खारिज कर दिया गया था और टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था. 

Source : IANS

Hima Das Arokia Rajiv 4x400 Mixed Relay gold Mohammad Anas 2018 Asiad
      
Advertisment